प्रेमिका के लिए वो धर्म बदलने को तैयार था लेकिन जब प्रेमिका नहीं मानी तो उसने… , इंदौर में प्रेमिका का हिंदू धर्म अपनाकर मैं उससे शादी करने वाला था, लेकिन वह नहीं मानी। मुझे शक था कि उसका किसी और से भी संबंध है। मुझसे बात ही नहीं करती थी, इसी से गुस्सा होकर पिस्टल लेकर उसे मारने पहुंच गया। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, मेरे और उसके बच्चे दर-दर की ठोकरें खाएंगे।
सिलीकॉन सिटी में मानसिक बीमार बच्चों को पढ़ाने वाली ट्रेनर टीना राठौर के हत्यारे प्रेमी रईस निवासी गीता नगर ने पुलिस पूछताछ में बुधवार को यह बात कबूली। उसने पुलिस को बताया कि टीना से उसका संपर्क चार साल पहले हुआ था। पुलिस के मुताबिक टीना पंचकुइया स्थित मानसिक बीमार बच्चों के स्कूल में पढ़ाने जाती थी और रईस वहीं से रिक्शा चलाता था।
ऑटो से छोड़ने और लाने के दौरान संपर्क हुआ फिर दोस्ती और बाद में प्रेम संबंध बन गए। टीना खुद भी पति से परेशान थी। उसके दो बच्चे थे और रईस के तीन बच्चे थे। आरोपी ने बताया वह उसके लिए अपना धर्म छोड़कर हिंदू बनने वाला था, लेकिन टीना ने धोखा दे दिया। अफसरों का कहना है कि टीना का अभी तीसरे किसी व्यक्ति से संबंध की बात सामने नहीं आई है। आरोपी ऑटो चलाता था और 15-20 दिन में उससे मिलने जाता था।