जानकारी के अनुसार, गांव की सुनीता रानी का अपने ही गांव के रामकुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही जाति और दोनों ही परिवार मध्यमवर्गीय होने के बावजूद लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।
बताया जाता है कि प्रेमी युवक फिरोजपुर में आयकर विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर तैनात था। युवती के परिजन उसकी शादी गांव की बजाय किसी अन्य जगह करना चाहते थे। उसके बावजूद पिछले तीन-चार साल से दोनों का प्रेम परवान चढ़ रहा था। दूसरी ओर, परिजन युवती की शादी तय करने के लिए बातचीत चलाते रहते थे।