भाई इंद्रपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि रामकुमार को पता चल गया था कि परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या कर दी है। युवती के परिजन शादी के लिए मान नहीं रहे और उन्होंने अपनी बेटी को रामकुमार का ख्याल न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इंद्रपाल ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के आने तक सूर्योदय से पहले ही परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस रामकुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस ने इंद्रपाल के बयान पर युवती के दादा गंगाजल, पिता रामजी लाल, ताया भरत लाल व ताया के पुत्र सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस युवती के दाह संस्कार के बाद बची अस्थियों को कब्जे में लेकर हत्या संबंधी जांच करवाएगी।