सोनम की शादी के लिए एडीएम कोर्ट ने 3 जनवरी की तारीख तय कर दी है। युवती फिलहाल घर से अलग होकर निर्भया महिला आश्रम में रह रही है। लेकिन इस दिन भी शादी हो पाना संभव नहीं हैं। क्योंकि युवती की मां ने गुरुवार को एडीएम कोर्ट में युवक द्वारा खुद को हिंदू बताने वाले शपथ-पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई है। युवती की मां ने लिखित आपत्ति में इस युवक के शपथ-पत्र को झूठा बताया है।

एडीएम ने इस शपथपत्र की जांच एसपी दक्षिण को सौंपते हुए 10 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि युवती की मां ने युवक के क्रिश्चियन होने और बेटी का धर्मांतरण कराने के लिए शादी करने का आरोप लगाया था इसके बाद युवक के वकील राबर्ट एंथोनी ने उसके हिंदू होने का दावा करते हुुए शपथ-पत्र दिया था। 3 जनवरी को युवती के परिजनों की आपत्ति के साथ ही युवक का भी पक्ष सुना जाएगा। फिर से कोई विवाद ही स्थिति न बने, इसलिए एडीएम कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

 

 

1 2 3
No more articles