एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने कोतवाली मंगलौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को गंगनहर के पुराने पुल के समीप डॉक्टर जगपाल निवासी रामगढ़ थाना कुतुबसेर सहारनपुर की कार मिली थी। कार खून सनी हुई थी। परिजनों ने जगपाल की हत्या की आशंका जताई थी।
उन्होंने डॉक्टर जगपाल को रुड़की में शराब पीने के लिये बुलाया। यहां पर उसे शराब पिलाई गई और उसमें नशे की गोली डाल दी। इसके बारद वह जगपाल को उसकी कार में लेकर बिझौली गांव के जंगल में पहुंचे। यहां पर डॉक्टर को चाकुओं से गोद दिया। इस दौरान चाकू का आगे का हिस्सा टूटकर डॉक्टर के शरीर में फंस गया।
बाद में उसका गला घोंट दिया। बाद में वह शव को लेकर गंगनहर पुल पर पहुंचे और शव को गंगनहर में फेंककर फरार हो गये। इस दौरान उन्होंने कार को तो वहीं पर छोड़ दिया जबकि बाइक से तीनों चले गये। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बिझौली गांव के जंगल से डॉक्टर का एटीएम, पैन कार्ड, जॉकेट, चाकू का पीछे का हिस्सा, जगपाल का पैंन और मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपियों ने महिला समेत चारों का चालान कर दिया।