कैब ड्राईवर ने महिला सवारी से की बदसलूकी, जबरदस्ती पिलाई सिगरेट

message

महिला ने ओला कैब को टैग करके लिखी पोस्ट में कहा है, “मैं एक वकील हूं लेकिन मुझे महसूस हुआ कि जिस शहर में आप 20 साल से रह रहे हों वहां भी एक महिला होना खतरनाक है। चाहे आप किसी भी पेशे से जुड़े हों। मेरा यकीन करें इस घटना के बाद अब मैं कभी ओला कैब बुक नहीं करूंगी। इससे बुरा कोई भय नहीं हो सकता कि आप कभी घर नहीं पहुंचेंगे और आपके संग कुछ बुरा होने वाला है।”

महिला ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “मैंने पुलिस में आधिकारिक शिकायत नहीं दर्ज कराई है। लेकिन मेरे दोस्त ने बेंगलुरु सिटी पुलिस के पेज पर इसे शेयर किया था। मैं अभी भी डरी हुई हूं क्योंकि टैक्सी ड्राइवर को पता है कि मैं कहां रहती हूं और मैं कहां काम करती हूं।” महिला के अनुसार टैक्सी ड्राइवर ने उसे उसके दफ्तर से घर तक छोड़ा था।

 

1 2 3 4
No more articles