मेडिकल की छात्रा ने कालेज पर लगाया लड़कियां सप्लाई करने का आरोप। आयुर्वेदिक कालेज में हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को वेश्यावर्ती के लिए बाहर सप्लाई किया जाता है। जो छात्रा इसका विरोध करती है उसे प्रताडि़त किया जाता है। ऐसा आरोप कालेज की ही एक छात्रा ने लगाया है। उसके मुताबिक जब उसने ऐसा काम करने से मना किया तो उसे एक कमरे में बंद कर पीटा गया। छात्रा ने अब मामले की शिकायत सदर थाने में की है। उसने डीजीपी को भी इस संबंध में मेल लिखी है।
पंचकूला निवासी एएसआइ की बेटी व बीएएमएस की छात्रा के मुताबिक उसने नवंबर 2015 में रोहतक स्थित एक आयुर्वेदिक कालेज में बीएएमएस में दाखिला लिया था और वह हॉस्टल में रहती है। उसके ही कमरे में बीएएमएस की तृतीय वर्ष की छात्रा भी रहती थी। आरोप है कि 25 मई 2016 को साथी छात्रा ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे पीटना शुरू कर दिया। उसे एक कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल छीन लिया गया। यहीं नहीं दो और छात्राओं को बुला लिया।
इसके बाद तीनों छात्राएं उसे वार्डन के ऑफिस में ले गए और वहां पर भी मारपीट की। जब छात्रा ने कारण पूछा तो उसे कहा गया कि गलत कार्य के लिए बाहर जाना होगा, वरना इसी तरह रोजाना टॉर्चर किया जाएगा। इसके बाद छात्रा ने किसी तरह अपने पिता को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों को हॉस्टल में भेजा।