इसमें किसी प्रकार की रोशनी की व्यवस्था नहीं थी । सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी में शामिल होने वाले एक-दूसरे के संपर्क में रहे । यहां बेंगलुरू, दिल्ली, नोएडा, आगरा, गुड़गांव के अलावा कई राज्यों के लोग पहुंचे थे । पार्टी में मात्र 500 रुपये एंट्री फीस रखी गई थी । आयोजनकर्ता सुनील लांबा ने ही महीनेभर पहले इसका प्लान तैयार किया था । पुलिस के जानकार ने बताया है कि इन रेव पार्टी के लिए तो दिल्ली से जयपुर के अलावा लंबे रूट पर चलने वाली डबल डेकर बसों को आयोजनकर्ता बुक करवाते हैं और इसमें युवक व युवतियों की तादाद पूरी होने के बाद रेव पार्टी का आयोजन किया जाता है ।
1 2