सड़क पर मिले नहाया हुआ पानी – कहा जाता है कि ऐसा पानी अपवित्र होता है, इससे संपर्क में आने से हम भी अपवित्र हो जाते है इसलिए इससे दूर चलें। इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।
राख – जब घर में हवन किया जाता है तो राख बच जाती है। यदि रास्ते में ऐसी राख दिखाई दे तो इससे दूर होकर चले क्योंकि राख पवित्र होती है और इसे पैर नहीं लगना चाहिए। इसे पैर में लगना अशुभ माना जाता है।