धनतेरस पर करें पर्स से जुड़े ये उपाय, खत्म होगी आर्थिक परेशानी

वास्तु के नियमों के अनुसार रखेंगे पर्स तो मिलेगी बरकत और धन के नुक्सान से भी  बच सकते हैं।

– पर्स में सिक्के और नोट दोनों ही अलग-अलग स्थानों पर रखने चाहिए।

– पर्स में मृत व्यक्तियों के चित्र रखना भी शुभ नहीं माना जाता। पर्स में संत-महात्मा के चित्र रखे जा सकते हैं।

– पर्स में किसी भी प्रकार के बिल या भुगतान से संबंधित कागज नहीं रखने चाहिए।

– अपने पर्स में एक लाल रंग का लिफाफा रखें। इसमें आप अपनी कोई भी मनोकामना एक कागज में लिख कर रखें। वह शीघ्र पूरी होगी।

– लाल रेशमी धागे से गांठ बांध कर रखें।

– बैग में शीशा और छोटा चाकू अवश्य रखें।

– बैग में रुपए पैसे जहां रखते हों वहां कौड़ी या गोमती चक्र अवश्य रखें।

– चाबी छल्ले में डाल कर रखें। इस छल्ले में लाफिंग बुद्धा या अन्य कोई फेंगशुई का प्रतीक अच्छा रहता है।

– पर्स में किसी भी प्रकार का पिरामिड रखें।

– रात्रि में सोते समय पर्स कभी भी सिराहने न रख कर उसे हमेशा अलमारी में रखें।

– पर्स में रुपए कभी भी मोड़ कर न रखें।

– पर्स में कभी भी रुपयों के साथ कोई बिल-रसीद या टिकट न रखें। इससे विवाद बढ़ता है।

– अपने पर्स में किसी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांध कर छुपा कर रखने से बेवजह खर्च नहीं होता है।

1 2
No more articles