ये हैं 5 अमृत
शहद: माना जाता है कि पंचामृत में शहद मिलाने से कर्ज से छुटकारा मिलता है। साथ ही, बेरोजगारी व गरीबी से भी मुक्ति मिलती है।
शक्कर: पंचामृत में शहद मिलाने से शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं, बुद्धि तेज होती है और खोया हुआ मान-सम्मान वापस मिलता है।
दही: पंचामृत में दही को मिलाने से अच्छी सेहत, अच्छी वाणी, खूबसूरती व घर में सुख-शांति रहती है। कहा जाता है कि पंचामृत में दही मिलाना बेहद जरूरी माना गया है।
दूध: मान्यता है कि पंचामृत में दूध मिलाने से अच्छी संतान की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इससे पद-प्रतिष्ठा मिलती है और इससे स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है।
घी: पंचामृत में घी मिलाने से घर में धन-संपत्ति बनी रहती है। पंडितों की मानें तो व्यापार में सफलता और लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है।
1 2