मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पालतू कुत्ते के मालिकों का जैसा स्वभाव होता है, वैसा स्वभाव उनके कुत्तों का हो जाता है। 132 पालतू कुत्ते और उनके मालिकों के बीच हुए एक अध्ययन में ये बातें सामने आई हैं।
शोध में ये पता चला है कि मालिकों के व्यवहार के आधार पर ही कुत्तों के हार्मोंस में बदलाव आते हैं। वे अपने मालिकों के व्यवहार का अनुसरण करते हैं। अध्ययन में इस बात की भी जानकारी मिली है कि अपने मालिक के स्वभाव के अनुसार, कुत्ते भी चिल्लाते हैं और गुर्राते हैं।