चले थे जनाब शिकार करने और उन्हीं का शिकार हो गया, हैरान कर देने वाला वीडियो , एक तेंदुए ने दो विशाल साही (पर्क्यूपिनस) पर हमला कर उसे खाने की कोशिश की लेकिन परिणाम कुछ उलट ही रहा।
इस पूरे दृश्य को फोटोग्राफर डोनोवन पिकाथ ने दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में कैप्चर किया। उनकी टीम लंबे समय से इस तेंदुए को फाॅलो कर रही थी और उसके पास तो साही देखें। जैसे ही तेंदुए ने दोनों साही को देखा झपट पड़ा और उसके बाद तो खुद की ही कांटों से शामत आ गई।
साही (पर्क्यूपिनस) के शरीर पर तीर के समान कांटेदार रचना होती है। यह अपनी सुरक्षा के लिए अपने शरीर में उगे हुए इन कांटेदार तीरों को शत्रु के तरफ फेंकता है। इस साही ने कुछ ऐसा ही किया और तेंदुए को ऐसे कांटे लगा दिए कि वह शिकार भूलकर कांटों से निजात पाने में ही लगा रहा।