टाइगर हमारा राष्ट्र पशु है। लेकिन धीरे-धीरे हमारे देश से टाइगर विलुप्त हो रहे हैं।
यह है गोल्डन टाइगर। गोल्डन टाइगर , सुवर्ण धारीदार बाघ या स्ट्रॉबेरी बाघ, एक ऐसा बाघ है जो एक अप्रभावी जीन की वजह से गोल्डन रंग का होता है।
गोल्डन टाइगर का फर बाकी बाघों के मुक़ाबले मोटा और नर्म होता है। यह बाघ अब बस चिड़ियाघरों में ही पाया जाता है।