देखिए कैसे एक कछुए ने डॉगी को कराई अपनी सवारी

देखिए कैसे एक कछुए ने डॉगी को कराई अपनी सवारी, क्या आपने कभी किसी डॉग को कछुए की सवारी करते हुए देखा है नही न लेकिन आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे है जिसमें एक डॉग कछुए की सवारी का मजा ले रहा है। यहां पर एक क्यूट डॉग को शायद आराम फरमाने का मन था, तो देखिए कैसे उसने कछुए को ही अपनी सवारी बना डाला।

कछुआ भी इस कुत्ते से पूरी तरह से फ्रेंडली नजर आ रहा है, वो भी उसे पीठ पर बिठाकर मजे घूमा रहा है। लेकिन ये वीडियो कहां है इसकी पुष्ठि नही की गई है। इन दोनों की मस्ती भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

1 2
No more articles