साइंस जर्नल में छपी इस स्टडी में पक्षियों की एक किस्म जेब्रा फिंच पर हुआ एक अध्यन यह बात साबित करता है की यह पक्षी की खास आदत है कि वो गर्म मौसम में अपने अंडों के लिए गीत गाती है। तापमान अगर कर 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो तो अंडे सेने वाली फिंच पक्षी अंडों से बच्चे निकलने के दिन करीब आने पर गीत गाती हैं।

पक्षी भी करते हैं अपने अजन्मे बच्चों से बाते!

source

इस गाने का अंडों पर होने वाला असर देखने के लिए दो रिसर्चरों मैरियेट और ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी की कैथरीन बुकानन ने पक्षियों के गीत को रिकॉर्ड किया और उन्हें एक इन्क्यूबेटर में रखे अंडों को सुनाया।

1 2 3
No more articles