साइंस जर्नल में छपी इस स्टडी में पक्षियों की एक किस्म जेब्रा फिंच पर हुआ एक अध्यन यह बात साबित करता है की यह पक्षी की खास आदत है कि वो गर्म मौसम में अपने अंडों के लिए गीत गाती है। तापमान अगर कर 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो तो अंडे सेने वाली फिंच पक्षी अंडों से बच्चे निकलने के दिन करीब आने पर गीत गाती हैं।
इस गाने का अंडों पर होने वाला असर देखने के लिए दो रिसर्चरों मैरियेट और ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी की कैथरीन बुकानन ने पक्षियों के गीत को रिकॉर्ड किया और उन्हें एक इन्क्यूबेटर में रखे अंडों को सुनाया।