पैर सब के लिये जरूरी है फिर वो इंसान हो या बेजुबान पंक्षी। विस्कान्सिन के साउथ पार्क मीडिल स्कूल ने इन पंक्षियो के लिये 3-डी पैर का एक नया आविष्कार किया है । ये एक कृत्रिम पैर है और इसकी सहयता से वो पंक्षी भी दुबारा चल सकते हैं जिनके पैर खराब हो गये हैं। देखें वीडियो।

जैसा कि आपने इस वीडियो में देखा कि विस्कान्सिन के एक स्कूल ने कृतिम 3-डी पैरों का आविष्कार किया है। जिनकी सहायता से ये पंक्षी दोबारा चल सकते हैं। ये प्रयोग एक बत्तख पर किया गया है जो पूरी तरह सफल रहा है।

No more articles