जी हां आजकल की भागती दौड़ती दुनिया में लोग रिलेशनशिप में तो होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो अकेला फील करते हैं।

ऐसे में लोगो ऐसे दोस्त ढूंढ रहे हैं जो उन्हे गले लगा लें और वो अपने सारे गम भूल जाए।  इसके के लिए लोग अच्छे पैसे भी देने को तैयार हैं।

प्रॉफ़ेशन अब बढ़ता जा रहा है। कई ऑनलाइन साइट हैं जहां ऐसे महिला और पुरुष मिलते हैं जो लोगो को गले लगाकर अच्छा फील करवाते हैं और उसके बदले में अच्छे खासे पैसे लेते हैं।विदेशों में कामकाजी लोगों का डिप्रेशन कम करने के लिए एक व्यवसाय को काफी बढ़ावा मिल रहा है। द स्नुगल बडीज़ नाम की एक कंपनी अपने कर्मचारियों को इस काम के लिए हर घंटे का 40 डॉलर (करीब 2600 रुपए) देती है।

No more articles