दुनिया के दो बेहद ताकतवर देश रूस और ब्रिटेन का इतिहास उठा कर देखा जाए तो इनके बीच के संबंध हमेशा ही तल्खी भरे रहे हैं। हाल ही में दोनों देशों के तेवर फिर से एक बार बिगड़ते नज़र आरहे हैं। लेकिन इस बार मुद्दा कोई मिसाइल या हमले को लेकर नहीं बल्कि बिल्लियों को लेकर है। दरअसल बिल्लियों के एक खिताब को कब्जाने के लिए दोनों देशों में ज़बानी जंग चल रही है। इसमें दोनों देशों के प्रशंसक जी-जान से लगे हुए हैं। अपनी-अपनी बिल्लियों को जिताने के लिए सोशल साइटों से लेकर तमाम हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि लंदन में दो दिनी कैट शो चल रहा है। इसमें कई देशों की बिल्लियों के बीच ‘वल्र्ड बेस्ट कैट’ नामक खिताब के लिए प्रतियोगिता हो रही है। लेकिन ब्रिटेन की माओग्लीव्स स्टोनहेंज और रूस की स्कॉटिश फोल्ड ने शुरुआती राउंड पार करके अपनी दावेदारी पक्की कर दी है। स्टोनहेंज केपास वल्र्ड बेस्ट कैट का मौजूदा खिताब है और इस बार फोल्ड उसे टक्कर दे रही है। उनके मालिकभी बिल्लियों को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। आज प्रतियोगिता का अंतिम दिन है और दोनों देशों के लोगों की नजरें जजों के फैसले पर टिकी हैं।