इन दिनों बांग्लादेश में एक विडियो गेम काफी लोकप्रिय हो रहा है। ‘हीरोज ऑफ 71 रिटैलिएशन’ नाम के इस वर्चुअल गेम में बांग्लादेशी पाकिस्तानियों को मार रहे हैं। इस गेम को अबतक 40 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। स्थानीय समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ ने पिछले सप्ताह इस बारे में खबर प्रकाशित की थी। यह गेम जबर्दस्त हिट हो रहा है।
यह विडियो गेम वर्ष 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम युद्ध पर आधारित है। वर्ष 1971 के पहले बांग्लादेश को पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था और यह पाकिस्तान का हिस्सा था। हालांकि, बाद में भारत की मदद से बांग्लादेश एक अलग मुल्क बन गया।
इस गेम में पाकिस्तानियों को दुश्मन के तौर पर पेश किया गया है। आप जितने अधिक दुश्मन मारेंगे, आपका स्कोर उतना अधिक बढ़ता जाएगा। इस गेम को पोर्टब्लिस नामक कंपनी ने बनाया है। उनका कहना है कि इस गेम को बनाने से पहले टीम ने ढाका स्थित नेशनल लिबरेशन वॉर म्यूजियम का दौरा किया था और गेम की स्टोरीलाइन में इसे डाला गया था।
हालांकि, इस गेम में बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई का पूरी तरह से चित्र नहीं खींचा गया है।