पाकिस्तान से आए दिन कोई न कोई अजीबोगरीब कारनामे की ख़बरें सामने आती रहती हैं। इस बीच एक खबर आई है कि वे सऊदी अरब की फ्लाइट में सीट फुल होने के बावजूद भी सात अतिरिक्त यात्रियों को विमान में ले जाया गया। विमान में सीट फुल होने पर उन्हें विमान के गलियारे में खड़ा करके पूरा सफर तय करने को मजबूर किया गया। यह फ्लाइट कराची से सऊदी अरब के मदीना के लिए जा रही थी।
यह मामला पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (PIA) से जुड़ा है। 20 जनवरी को भरी गई इस उड़ान की जानकारी एयरलाइंस के प्रवक्ता ने एक मीडिया हाउस को दी तब इस मामले की पुष्टि हुई। करीब साढ़े चार घंटे की यह फ्लाइट पाकिस्तान के कराची से सऊदी अरब के मदीना के लिए थी। पाकिस्तान के एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इन एक्स्ट्रा यात्रियों को हाथ से लिखे बोर्डिंग पास दिए गए, जिसे लेकर इन्होंने उड़ान भरी।