शक्ति के मामले में भारत बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में भारत ने अग्नि-5 का परीक्षण किया है। इस मिसाइल का परीक्षण करके भारत ने दिखा दिया है हम ईस्ट में  ईस्ट में चीन, फिलीपींस और वेस्ट में यूरोप के इटली तक मारने की क्षमता रखती है।  17 मीटर लम्बी और 50 टन वजन वाली अग्नि-5 की सबसे खास बात यह है कि इसका निर्माण 85 प्रतिशत तक  भारतीय तकनीक से कराया गया है। आइये हम आपको आज भारत की कुछ खास मिसाइलों के बारे में बताते हैं

 

1. प्रहार मिसाइल

इस कम रेंज वाली शक्तिशाली मिसाइल की रेंज 150 किलोमीटर की है। यह खासतौर से थल सेना और वायुसेना के लिये बनायी गई है। यह मिसाइल मात्र 250 सेकेंड में 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी रेंज कम होने के कारण ये मिसाइल चीन पर हमला नहीं कर सकती।

1 2 3 4 5
No more articles