4. निर्भय मिसाइल
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस मिसाइल को किसी का डर नहीं। ये सबसोनिक क्रूज़ मिसाइल है, जिसका इस्तेमाल थल, जल और वायु तीनों सेनाओं के लिए किए जाने के लिए बनाया गया है। निर्भय की रेंज 1000 किलोमीटर है। तो देखा, आपने अग्नि-5 के अलावा भी भारत के पास ऐसी घातक मिसाइलें हैं जिससे दुश्मन के छक्के छूट सकते हैं। पाकिस्तान और चीन जैसे देशों में उस वक्त खासी हलचल देखने को मिलती है, जब भारत किसी मिसाइल का परीक्षण कर रहा हो।