लगातार 22 दिन गेम खेलने से हुई 17 साल के युवक की मौत, आपने बहुत से बच्चों को वीडियो गेम खेलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि वीडियो गेम का कैरेक्टर मरते ही बच्चे की भी मौत हो गई हो नही न। लेकिन रुस में रहने वाले एक किशोर को वीडियोगेम का ऐसा चस्का लगा कि वह 22 दिन तक लगातार गेम खेलता रहा। 17 साल के एक किशोर का दुर्घटना में पैर टूट गया। इलाज के दौरान उसे घर में रहना पड़ा तो वह बोर होने से बचने के लिए वीडियोगेम खेलने लगा।
इस दौरान वह केवल खाने और नींद के लिए ब्रेक लेता था। गेम में जो कैरेक्टर था जब उसकी मौत हुई तो किशोर की भी मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना दक्षिण रूस के बाशकोर्टोस्टन के उचेले शहर की है। रूस्तम नाम का यह किशोर ‘डिफेंस ऑफ एंशिएंट्स’ गेम खेलता था।
1 2