उसने इस गेम को पिछले डेढ़ साल में 2000 घंटे खेला था। लेकिन पैर टूट जाने के बाद से वह लगातार यह गेम खेलने लगा। मेडिकल एक्सपर्ट अजाट हाफिजोव के अनुसार उसकी मौत संभवतः थ्रोम्बोसिस नाम की बीमारी से हुई जो लंबी उड़ान के दौरान एक जगह लगातार बैठे रहने से होती है।
कैरेक्टर के साथ मौत किशोर की मौत उस वक्त हुई जब वीडियोगेम में उसके कैरेक्टर की मौत हुई। मनोवैज्ञानिक रूस्तम कालिमुलिन ने कहा कि पेरेंट्स के बच्चों पर ध्यान नहीं देने से वीडियोगेम की समस्या बढ़ गई है। रूस के बच्चों के मामलों के प्रतिनिधि पावेल अस्टाकोव ने कहा कि यह देखना जरूरी है कि बच्चे क्या कर रहे हैं।
1 2