पानी के जहाज के बारे में जब भी ज़िक्र आता है तो लोग टायटैइनिक की बात करते हैं, ‘हार्मनी ऑफ द सीज़’ की बात करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जहाज़ के बारे में बताएंगे जो अपनी बनावट और तकनीक की वजह से काफी चर्चा में है। इस जहाज की सबसे खास बात यह है की यह पानी में 90 डिग्री तक सीधा खड़ा हो जाता है। RP-FLIP( RP-रिसर्च प्लैटफॉर्म, FLIP-फ्लोटिंग इंस्ट्रुमेंट प्लैटफॉर्म नाम का यह जहाज़ यूएस नेवी का सबसे पुराना और सबसे अजीब रिसर्च व्हीकल।