किसान को बैंक से मिले 2000 के नोट में गांधी जी की फोटो गायब, देखिए वीडियो

किसान को बैंक से मिले 2000 के नोट में गांधी

किसान को बैंक से मिले 2000 के नोट में गांधी जी की फोटो गायब, देखिए वीडियो । नोटबंदी के बाद देश में नए नोट को लेकर कई तरह के विवाद सामने आए, कहीं नए नोटों की किल्लत तो कहीं नए नोटों की छपाई में मिस प्रिंटिंग, इससे पहले भी 500 और हजार के नए नोटों की छपाई में गड़बड़ी की बात सामने आ चुकी है और अब एक बार फिर 2000 रुपये के नए नोट में खोट सामने आया है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के श्योपुर का है जहां 2000 के नोट में गांधी जी की फोटो गायब है। ये नोट श्योपुर की स्टेट बैंक ब्रांच ने एक किसान को दिये थे।

यह सुनकर किसान परेशान हो गया और सीधा बैंक आया। बैंक प्रबंधन ने पहले तो इस मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में काडूखेड़ा गांव से एक और किसान गुस्र्मीत सिंह सरदार आया जिसके पास भी 02-02 हजार के चार नोट थे जिनमें गांधी जी के फोटो नहीं थे।

शिकायतें बढ़ने के बाद बैंक ने इन किसानों से बिना गांधीजी के फोटो वाले सभी नोट जमा कर लिए, लेकिन उनके बदले दूसरे नोट नहीं दिए। बैंक के एक कर्मचारी के अनुसार दो और ग्राहक ऐसी ही शिकायत लेकर आए थे।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो

1 2
No more articles