आपको बता दें जब से ये नये नोट बाजार मे आए है तभी से 500 व 2000 के नए नोटों को लेकर कई मामले सामने आए हैं, जिनमें 500 व 2000 के नए नोट एक दूसरे से अलग पाए गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय चिन्ह के अलाइनमेंट और सीरियल नंबरों में भी गड़बड़ी पाई गई है।
सीरियल नंबर के साइज में अंतर है तो अशोक स्तंभ का साइज भी अलग है। रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने इसे प्रिंटिंग गड़बड़ी की चूक मानी थी। केंद्रीय बैंक का कहना था कि ऐसा जल्दबाजी में हुआ।
1 2