दक्षिणा के नाम पर पंडितों को थमा दिए पुराने नोट , हरियाणा के भिवानी में नौ दिन तक चले लक्षचंडी यज्ञ में देश भर से आए पंडितों को दक्षिणा में करीब 50 लाख रुपये की पुरानी करेंसी थमा दी गई। पंडितों का आरोप है कि जब उन्होंने पुराने नोट लेने से इन्कार किया तो आयोजकों ने उन पर पुलिस की लाठियां बरसाने की धमकी दी।
महम गेट स्थित हरियाणा शेखावटी ब्रह्मचारी आश्रम में 4 से 12 दिसंबर तक लक्षचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था। इसके लिए झांसी, वृंदावन, मथुरा, हरिद्वार सहित देशभर से करीब 2 हजार पंडितों को मंत्रोच्चारण के लिए बुलाया गया था।
1 2