आज के दौर में सरकारी नौकरी पाना एक बेहद टेढ़ी खीर के समान है। हालांकि सरकारी नौकरी का सपना देश के हर नागरिक का होता है। लेकिन देश में एक ऐसा राज्य है जहां आपकी सिर्फ एक ग़लती आपकी नौकरी खा सकती है। जी हाँ सरकार के नए नियम इस राज्य में अगर आप दो से ज़्यादा बच्चे पैदा करते हैं तो आपको अपनी सरकारी नौकरी छोडनी पड़ेगी।
दरअसल, असम सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर एक विधेयक लाने की योजना बना रही है। इस विधेयक के अस्तित्व में आने के बाद दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ जाएगा। इसके साथ ही, जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे होंगे, वे सरकारी नौकरियों के लिए अयोग्य हो जाएंगे। यही नहीं, स्थानीय चुनावों में जिन उम्मीदवारों के दो से अधिक बच्चें होंगे, वे चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगें।
1 2