कहते हैं सच्चा प्यार कभी नहीं मरता और सच्चे प्यार की असली पहचान मुसीबत में ही पता चलती है। उस प्यार के कहने ही क्या जिसमें लोग खुद को ही मिटा दें। दिल्ली की सड़कों पर सच्चे प्यार की ऐसी ही एक मिसाल देखने को मिली जब एक 72 साल का युवक सड़क पर खड़ा होकर वायलिन बाजा रहा था। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो लोगों की आंखों में आंसू आ गए।
कोलकाता के रहने वाले स्वप्न सेठ अपनी कला और संगीत का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी को कैंसर से बचाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। उनकी इस वीडियो को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सलाहकार और लेखक सृजन पाल सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट किया, और पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में स्वप्न को दिल्ली के ओल्ड कॉफी हाउस में वायलिन के साथ मधुर संगीत गढ़ते देखा जा सकता था।
अगली स्लाइड में देखिये वीडियो
1 2