आईएस के कब्जे वाले क्षेत्र में ऐसी है बच्चों की हालत। इन दिनों इराक और सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट क्या कहर है वो जो वहां की जनता ही जानती है। लेकिन वहां के बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है, इस का नजारा आप इस तस्वीर से ही लगा सकते है। बमों की बरसात से पूरा शहर खंडहर में तब्दील हो गया है। खाने-पीने के सामान की भारी किल्लत है।
आईएस के कब्जे वाले इलाके में रहने वाली एक मां ने अपने दो बच्चों की तस्वीर दुनिया को दिखाई है। दो साल और नौ साल के उसके दोनों बच्चे भूख के कारण जीते-जागते कंकाल में बदल गए हैं। महिला का कहना है कि, शिविर में आने के बाद भी हमें कोई राहत नहीं मिल रही है। चार दिनों से हम यहां हैं, लेकिन हमें खाना नहीं मिला, कपड़े नहीं मिले।
1 2