कभी जहां लोग गोबर निकालते हों और आज अगर उसी जगह से सोना निकलने लगे तो ऐसी जगह वाकई में कुबेर का स्थान माना जा सकती है। दरअसल जबलपुर के इमलिया में 1970 के बाद यह तीसरा अवसर है जब सोने की खोज की जा रही है। आज से लगभग 17 साल पहले जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की टीम ने गांव में डेरा डाला था। इमलिया में चल रहे इस सर्वे को लेकर इमलिया तथा आसपास के गांवों में उत्सुकता का वातावरण है। यहां के लोग यह आस लगाए बैठे हैं कि यहां की जमीन सोना उगलेगी।
इमलिया के ही पास रहने वाले लोगों ने इस बारे में बताया कि स्थानीय निवासी अनाड़ीलाल हल्दकार ने बताया कि सोने की खोज के लिए 17 साल पहले दूसरी बार जीएसआई का सर्वे प्रारंभ हुआ था। उस समय लगभग 4 वर्षों तक सर्वे, ड्रिलिंग, परीक्षण का काम जारी रहा लेकिन जीएसआई द्वारा यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई कि जमीन से निकली खनिज संपदा में सोने के तत्व पाए गए अथवा नहीं।
1 2