इससे छोटा स्कूल आपने कभी नहीं देखा होगा! आपने कई स्कूल देखें होंगे और बहुत से स्कूलों के बारे में सुना भी होगा। एक छोटे से छोटे सकूल में छात्रों की संख्या कम से कम काफी होती है, लेकिन आज जिस स्कूल के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उसके छात्रों की संखया जानकर आप भी चौंक जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक स्कूल ऐसा भी है जहां छात्रों की संख्या मात्र दो बच्चे है। जी हां यह एक माइक्रो प्राइमरी स्कूल है जहां इस सिर्फ दो बच्चे पढ़ते है और उन्हे पढ़ाते है 53 साल के एक टीचर।
चीन का यह स्कूल किसी अजूबे से कम नही है यहां गुअटांग के चूंगचींग स्वायत्त नगर पालिका में एक माइक्रो प्राइमरी स्कूल है। इस स्कूल में वर्तमान में बच्चों के नाम पर सिर्फ दो बच्चे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि यह सबसे छोटा और अकेला स्कूल होते हुए भी बच्चों को हर सुविधा दे रहा है। पहली कक्षा में पढ रहें इन बच्चों के लिए एक टीचर भी तैनात है। यहां पर 53 साल के शिक्षक यांग जिन्हुआ दोनों बच्चों को हर दिन पढ़ाते हैं। वह उन्हें मिड डे मील भी खिलाते हैं।