सीलिंग फैन में तीन ब्लेड क्यों होते हैं, जानिए कारण! सीलिंग फैन तो सभी के घरों में होते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि हमारे घर में लगे फैन के तीन ब्लेड ही क्यों होते है। वैसे तो कई पंखों में दो ब्लेड भी होते है, तो कुछ में चार ब्लेड होते है, लेकिन इन ब्लेडों से क्या फर्क पड़ता है? आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि किस ब्लेड्स से क्या फर्क पड़ता है।
घरों में अक्सर तीन ब्लेड वाले पंखों का ही इस्तेमाल किया जाता है। वो इस लिए क्योंकि तीन ब्लेड वाला पंखा चार ब्लेड वाले पंखे की तुलना में ज्यादा हवा देता है।
इसके अलावा 4 ब्लेड वाले पंखो के लिए खास वातवरण की जरूरत होती है। इनका उपयोग ठंडे देशों और उन जगहों पर होता हैं जहां एयर कंडीशनर यानी की एसी लगा हो। ये पंखे एसी के अनुपूरक के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं ताकि एसी की हवा पूरे कमरे में फैल जाए।