दादी परदादी ने मनाया होगा इस महासंयोग में धनतेरस! दीपावली से पहले धनतेरस का खास ही महत्व है, लेकिन इस बार का धनतेरस शुभ योग है जिससे की आपको अतुलनीय धन की प्राप्ति होगी। ऐसा शुभ योग 135 सालों के बाद आया है। ऐसे शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की वैदिक पूजा अतुलनीय फल की प्राप्ति देने वाली हो सकती है।
शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी का आह्वान करने से भक्तों को मां का आशीर्वाद मिलेगा और वे शुभ संयोग को पूरे वर्ष अपने घर में ला सकेंगे। इस बार हस्त नक्षत्र त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। धन त्रयोदशी अनूठे संयोग के साथ आ रही है। ज्योतिषाचार्यों का दावा है कि 135 वर्षों के बाद इस वर्ष 28 अक्तूबर को धनतेरस का त्योहार अत्यंत शुभ योग के साथ आया है।
1 2