चाइनीज़ फोन से बाबा रामदेव करते हैं स्वदेशी अपनाने की अपील! चीन की वफादारी पाकिस्तान की तरफ देखते हुए हर कोई चीनी सामान के बहिष्कार के समर्थन में है। योग गुरू बाबा रामदेव ने भी देशवासियों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने को कहा है। योगगुरू रामदेव का कहना है कि चीन पैसा भारत से कमाता है,लेकिन साथ पाकिस्तान का देता है। इस बीच राम देव ने ट्वीट किया जिसके बाद वे विवादों में घिरते नजर आ रहे है। दरअसल बाबा रामदेव ने जो ट्वीट किया है वो आईफोन से किया है और सबको पता है कि आईफोन का निर्माण चीन में किया जाता है।
हैरानी की बात यह भी है कि रामदेव के सबसे विश्वासपात्र सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण भी स्वदेशी की बात करते हैं, लेकिन वे भी विदेशी सामान का ही उपयोग करते हैं। बालकृष्ण की संपत्ति करीब 25,000 करोड़ रुपए आंकी गई है और वह काले और सफेद रंग की रेंज रोवर कार में घूमते हैं और इसके अलावा आईफोन का इस्तेमाल करते हैं।
बाबा रामदेव सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि हाफिज सईद, कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को खत्म किया जाना चाहिए। मगर, इसके बावजूद वह पाकिस्तान में योग शिविर लगाना चाहते हैं और वहां पतंजलि की यूनिट भी स्थापित करना चाहते हैं।