कभी थे फिल्मों में हीरो, आज बेच रहे हैं अखबार। इन दिनों ओम कुमार उर्फ बुधवा आज गरीबी में दिन गुजार रहा है। आपकों बता दें कि ओम कुमार फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की पहली फिल्म ‘दामुल’ के हीरो हैं, जो 31/12/1984 को पर्दे पर आई थी। इसके साथ ही फिल्म निर्माता प्रकाश झा तो इन दिनों बुलंदियों पर है। लेकिन दूसरी तरफ ओम कुमार अखबार बांटकर गुजारा कर रहें है।
आपको बता दें कि नेशनल अवार्ड पाने वाली फिल्म ‘दामुल’ से बुधवा ने भी काफी नाम कमाया था, लेकिन पैसे की तंगी से ओम कुमार का करियर आगे नहीं बढ़ पाया। उनका कहना था कि डायरेक्टरों से मिलने के लिए बार-बार मुंबई जाने और आने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। जिस कारण मुझे आगे अवसर मिलने बंद हो गए। साथ ही उनका ये भी कहना था कि मुझे घर चलाना था, बच्चों के लिए जरूरी सामान जुटाने थे।
इसलिए अपने करियर के लिए बहुत संघर्ष नहीं कर सका। मजबूरी में अभिनय से नाता तोड़ कर अखबार बांटने का काम शुरू कर दिया। तब से अब तक बस संघर्ष ही कर रहा हूं। बता दें कि ‘दामुल’ प्रकाश झा की पहली फिल्म थी जो बंधुआ मजदूर के जीवन पर आधारित थी लोगों को उनकी यह फिल्म काफी पसंद भी आई जिससे इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवार्ड से भी नवाजा गया।