केदारनाथ त्रासदी : 3 साल बाद भी अभी तक मिल रहे नर कंकाल। केदारनाथ त्रासदी के 3 साल बाद उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम को काफी संख्या में नर कंकाल मिले है । ये कंकाल केदारनाथ ट्रैकिंग रुट पर करीब दस किलोमीटर के दायरे में मिले है । मेडिकल एक्सर्पट टीम ने उन नर कंकालों के डीएनए टेस्ट के लिए नमूने ले लिए है और नमूने लेने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने हिंदू रिवाज से उन कंकालों का अंतिम संस्कार कर दिया ।
रुद्रप्रयाग के एसपी प्रहलाद सिंह ने बताया कि कंकाल 20 से ज्यादा मनुष्यों के होंगे । इन कंकालों का पता शेरसी से केदारनाथ के लिए निकले ट्रैकिंग दल ने दिया । ये दल ट्रैकिंग के लिए पहले शेरसी से मयाली टाप के रास्ते केदारनाथ के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में पानी ना होने के कारण ट्रैकिंग दल ने अपना रुख त्रिजुगीनारायण की ओर किया । ट्रैकिंग दल ने जब त्रिजुगीनारायण से केदारनाथ की ओर पैदल सफर शुरू किया तो 9 किमी गोमपुडा स्थान से नर कंकाल मिलने शुरू हो गए ।
आगे पढ़िए-
1 2