केदारनाथ त्रासदी हिमालय के इतिहास में अब तक की सबसे भयानक त्रासदी थी । वर्ष 2013 मेंजून माह में केदारनाथ आपदा के दौरान हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो गई थी । तब मृतकों की तलाश में अभियान चलाया गया था और शवों का अंतिम संस्कार किया गया था । अभी भी वहां शवों के दबे होने की संभावनाएं जताई जा रही है। साथ ही आसपास के इलाकों व ट्रैक रूट पर भी ऐसे कंकाल समय-समय पर मिलते रहे हैं । और केदारनाथ त्रासदी के बारे में आज भी सोच कर रौगटें खड़े हो जाते है ।
1 2