आपकी सेक्सुअल लाइफ के लिए खतरा है ये बीमारी

psoriatic-arthritis-and-your-sex-life-rm-1440x810

आज 12 अक्‍टूबर को विश्‍व अर्थराइटिस डे है और अर्थराइटिस से जुड़ी आज हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसका सीधा संबंध आपकी सेक्सुअल लाइफ से है।

क्या आप जानते हैं कि अर्थराइटिस से आपकी सेक्सुअल लाइफ पर क्या असर पड़ता है? अगर आपको नहीं पता तो आज विश्‍व अर्थराइटिस डे पर आपको बताते हैं कि अर्थराइटिस सेक्सुअल लाइफ को कैसे प्रभावित करता है?

अर्थराइटिस यानी हड्डी रोग होने पर खून में इंटरल्‍यूकिन नाम का खतरनाक लिक्‍विड की मात्रा बढ़ जाती है। इस वजह से पुरुषों में स्‍पर्म की संख्‍या कम हो जाती है और उनकी सेक्सुअल पावर घट जाती है। लिहाजा मरीजों में माता-पिता बनने की क्षमता घट जाती है। जोड़ों में दर्द, अकड़न और सूजन जैसी बीमारी अर्थराइटिस के लक्षण में शामिल है।

1 2 3
No more articles