बिजली चोर रहें सावधान, पड़ोसी कर देगा शिकायत तो पाएगा ईनाम , बिजली चोरी रोकने के लिए भोपाल के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नया तरीका निकाला है। अब कोई भी अपने आसपास हो रही बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत कर सकेगा। यह व्यवस्था बिजली कंपनी की वेबसाइट पर शुरू की गई है। वेबसाइट में शिकायत करने वाले के लिए एक फॉरमेट बनाया गया है, जिसमें उसे बिजली चोरी करने वाले का नाम, पता और उससे संबंधित जानकारी भरनी होगी।
यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि लोग बेहिचक शिकायत करें। खास बात यह है कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने वाला व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पहले कतराते थे लोग बताया जा रहा है कि कई लोग अपने आसपास, पड़ोसी या किसी रसूखदार व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी करने की जानकारी होने के बाद भी शिकायत नहीं करते थे।
1 2