इन देशों में बिना रुकावट कर सकते हैं गंदे और खतरनाक काम। दुनिया के कई देश ऐसे है, जहां कुछ गलत, गंदे और खतरनाक काम लीगल हैं। इन देशों में आसानी से ड्रग्स ले सकते हैं, गाडिय़ों में हथियार लगा सकते हैं, चोरी कर सकते हैं, न्यूड घूम सकते हैं, या फिर किसी की किडनी भी बेच सकते हैं। इन देशों में कहीं सुरक्षा के नाम पर, तो कहीं सिस्टम को ठीक करने के नाम पर ये काम लीगल हैं। आइए जानते हैं, वो काम और इन देशों में लीगल हैं।
पुर्तगाल: यहां किसी भी तरह की ड्रग्स ली जा सकती है। लेकिन, ड्रग्स के साथ पकड़े जाने पर काउंसलर के पास ले जाया जाता है, पर जेल नहीं होती।
इंग्लैंड: यहां लोग वॉर टैंक सड़कों पर चला सकते हैं। यहां ये पूरी तरह लीगल है। लेकिन, इसके हथियारों की डिएक्टिवेट करना जरूरी है।
साउथ अफ्रीका: साउथ अफ्रीका में कार में ब्लास्टर लगाया जा सकता है। लगातार बढ़ रही कार की चोरियों और एक्सीडेंट्स के मध्यनजर सरकार ने इसे लीगल कर दिया है। ये ब्लास्टर करीब 6 फीट तक आग फेंक सकता है।
आगे पढ़िए-