नवरात्रि में ऐसे करें पूजा, घर में होगी धन की बरसात

puja-procedure

नवरात्रि के इस पावन अफसर पर अगर आप चाहते हैं लक्ष्मी यानि पैसों की आप पर बरसात हो और पैसों की तंगी दूर करनी हो, तो नवरात्रि पर करिए खास तरीके से पूजा जिससे आपके घर लक्ष्मी आए।

घर में पैसों की तंगी को दूर करने के लिए नवरात्रि में कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर ऐसी परेशानियां दूर किया जा सकता है।

नवरात्रि में कैसे करें पूजा?

नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह के वक्त सबसे पहले स्नान कर लें, इसके बाद कोई साफ स्थल देख वहां पर पीला आसन रख बैठ जाएं। बैठने के पहले यह ध्यान जरूर रखें कि आपका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए। उत्तर दिशा के मुख की ओर 9 दीपक जलाएं, पूजा करने के दौरान लगातार तेल डालते रहें। थोड़े चावल को लाल रोली में रंग लें और एक एक प्लेट पर रोली से ही स्वास्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखें।

इसके बाद एक स्वच्छ बर्तन में श्रीयंत्र को रखकर कुंकुम, फूल, धूप और दीप से पूजा करें। पूजा करने के बाद श्रीयंत्र को प्लेट में पीले वस्त्र में रखकर पूजास्थल पर स्थापित कर दें। बाकि चीजों को गंगा-यमुना या फिर स्वच्छ जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपको या आपके परिवार में किसी भी वक्त धन लाभ होने की संभावना बन सकती है।

No more articles