वेटिकन सिटी ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिया। मदर टेरेसा को कौन नही जानता। मदर टेरेसा ने मानवता की ऐसी सेवा की, जिसे हर कोई नई कर सकता। अब तक मदर टेरेसा सबके लिए समाजसेवी ही रही लेकिन वेटिकन सिटी में मदर टेरेसा को ‘संत’ घोषित कर दिया गया। एक समारोह में रोमन कैथोलिक चर्च के पोप ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिया।
पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा देने की घोषणा मार्च में की थी। संत का दर्जा पाने के लिए दो चमत्कारों को मान्यता मिलना जरूरी होता है। मदर टेरेसा की लोकप्रियता के कारण रोम में हुए इस समारोह का दुनियाभर में विशेष महत्व रहा। मदर टेरेसा को संत का दर्जा मिलने से पहले भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मदर टेरेसा को गरीबों का ‘मसीहा’ और कमजोर लोगों का मददगार बताया और कहा कि उन्हें संत की उपाधि दिए जाने से हर भारतीय गौरवान्वित होगा। मानवता के लिए सेवा की खातिर मदर टेरेसा को दी जा रही संत की उपाधि से हर भारतीय नागरिक आज गौरवान्वित है। मदर टेरेसा के उदाहरण से हम सभी खुद को मानवता के कल्याण के लिए समर्पित हों।