इस दुनिया का रिवाज है कि हर पुरुष की शादी एक महिला से हो और हर महिला अपने पुरुष साथी से शादी करके संतान वृद्धि में अपना योगदान दे। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अभी तक आपने एक पुरुष और महिला के बीच में शादी होते देखा हो। हो सकता है कि आपने होमोसेक्सुअल होने की वजह से पुरुष की पुरुष से महिला की महिला से शादी होते हुए भी देखा हो, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते है जहां महिला होमो सेक्सुअल (लेस्बियन) न होने के बावजूद एक महिला से ही शादी करती है। हम बात कर रहे हैं तंजानियां के एक ऐसे गांव की जहां एक विशेष प्रकार की जनजाति रहती है।
article-201537415391556355000
ये महिलाएं आपस में शादी सिर्फ इसलिए करती हैं ताकि अपने घरों पर इनका अधिकार बना रहे। ये महिलाएं किसी पुरुष के अधीन रहना नहीं चाहती और न ही चाहती हैं कि कोई पुरुष उनपर अपना अधिकार जमाये इसलिए ये महिलाएं आपस में ही शादी कर लेती हैं।

No more articles