फिल्में लीक होना मानो जैसे कोई ट्रेंड बन गया हो। हाल ही में ‘उड़ता पंजाब’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और सलमान खान की ‘सुलतान’ जैसी फिल्में रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गयी थी। आखिर कौन है जो फिल्में लीक करता है ? फिल्में लीक होने की वजह से फिल्म जगत को भारी नुकसान होता है। हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान ने इसी विषय पर बात की।

फिल्मों के लीक होने को लेकर, सुपर स्टार सलमान खान का कहना है कि ऑनलाइन लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह बेहद गलत है कि फिल्में रिलीज होने पहले ही ऑनलाइन लीक हो रही हैं। ये लोग चोर से कुछ कम नहीं हैं क्योंकि वे दूसरे के कठिन परिश्रम पर पैसे बनाते हैं। यह सबसे खराब पेशा है।’ उन्होने कहा ‘कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि ऐसे लोगों पर टाडा लगाना चाहिए जो इसे (पाइरेटेड सीडी) खरीदते और बेचते हैं। चूंकि हम कर चुकाते हैं और महाराष्ट्र में सबसे अधिक कर है तो कुछ न कुछ तो किया ही जाना चाहिए। जब दो लोग जेल जायेंगे तो अन्य खुद ही यह करना रोक देंगे।’

एक अध्ययन के मुताबिक- मनोरंजन उद्योग पर फिल्म के चोरी और जालसाज़ी के कारण हर साल करीब 16000 करोड़ रुपये का नुकसान होता है। और जिसके कारण 800,000 प्रत्यक्ष नौकरियां भी खो रही हैं।

No more articles