दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे स्वीडन में बन कर तैयार है। जिस तरह से ट्रेनें इलेक्ट्रिक से चलती हैं, उसी तरह इस हाइवे पर ट्रक चलेंगे। इससे ना केवल प्रदूषण में कमी होगी बल्कि ट्रक की स्पीड भी अच्छी रहेगी। इलेक्ट्रिक से चलने के कारण ट्रकों की ज़िंदगी लंबी होगी।
इस हाइवे पर जैसे रेलवे ट्रैक के ऊपर इलेक्ट्रिक सप्लाई दी जाती है, ठीक वैसे ही इस हाइवे पर दी सप्लाई दी जाएगी। पावर लाइन्स से बिजली की सप्लाई ट्रक के इंजन में दी जाएगी। इलेक्ट्रिक हाइवे के खत्म होने पर ट्रक वापस अपने पुराने फ्यूल पर आ जाएंगे। मतलब ये कि ये ट्रक वापस डीज़ल से चलने लगेंगे।
स्वीडन के अलावा ये हाइवे कैलीफोर्निया में प्लान किए जा रहे हैं। जाहिर है कि इस तरह के हाइवे की सफलता के बाद पूरी दुनिया में इसकी मांग बढ़ेगी।