निकोला ने कहा कि फल खाने के कुछ देर बाद ही उन्हें जलन होने लगी और शरीर में सूजन आ गया। हालांकि, तुरंत इलाज की वजह से वे ठीक हो गए। उनके मुताबिक, यदि किसी ने इसके फल को खाया तो उसकी मौत भी हो सकती है। इस कारण से पेड़ के आसपास चेतावनी वाले बोर्ड भी लगे हैं। बता दें कि, इस मैंशीनील के पेड़ की ऊंचाई लगभग 50 फीट तक होती है।