5. जापान और रूस कई इलोकों में देते हैं भालू की बलि
जापान और रूस के रिमोट एरिया में रहने वाली आइनू ट्राइब में भालू की बलि देने का चलन है। ये भालू को पवित्र मानते हैं।मान्यता है कि इनकी बलि देने से मानवजाति का भला होता है। हालांकि, इनके लिए भले ही यह एक प्रथा हो, लेकिन जानवरों के लिए यह क्रूरता है। भालू को मारने के बाद आइनू ट्राइब के लोग इसका खून पीते हैं और मांस खाते हैं। मरे हुए भालू की खाल और खोपड़ी की हड्डी की पूजा भी की जाती है।